आयुर्वेद विवि के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी अमित जैन सस्पेंड
देहरादून। तबादले के बावजूद नई तैनाती स्थल में ज्वाइन न करने पर सरकार ने आयुर्वेद विवि के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी अमित जैन को सस्पेंड कर दिया है। 28 जून को जैन को आयुर्वेद विवि के मुख्य वित्त अधिकारी से हटाकर निदेशालय कोषागार, पेंशन व हकदारी से अटैच कर दिया गया था। जैन ने तब से ज्वाइन नहीं किया।
अपर मुख्य सचिव आंदन बर्धन ने शनिवार दोहपर सस्पेंड करने के आदेश किया। तबादला आदेश को हल्के में लेने पर हुई कार्रवाई से कार्मिकों में बेचैनी का माहौल है। अपर मुख्य सचिव के अनुसार जैन को निलंबन की अवधि में निदेशालय कोषागार, पेंशन व हककारी से अटैच किया गया है।
सूत्रों के अनुसार यह मामला सीएम पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में भी लाया गया। अनुशासनहीनता से जु़ड़ा विषय पाते हुए सीएम ने तत्काल ही कार्रवाई के आदेश दिए।
आयुर्वेद विवि में इन दिनों विभिन्न मामलों की विजिलेंस जांच चल रही है। जांच की निष्पक्षता के लिए जैन को 28 जून को हटा दिया गया था। अधिकार न होने के बावजूद जैन आहरण वितरण का काम कर रहे थे।