छात्रों की छुट्टी और शिक्षकों के स्कूल में हाजिर होने के आदेश पर अंकित जोशी ने उठाये सवाल
देहरादून। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जहां कई जिलों में जिला अधिकारियों के द्वारा अवकाश घोषित किया गया है, वही देहरादून जिले में भी मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सोमवार यानि आज अवकाश घोषित है। हालांकि जिलाधिकारी के द्वारा जो आदेश छुटी का घोषित किया गया है उसमें अपर जिलाधिकारी के हस्ताक्षर है।
शिक्षक नेता अंकित जोशी का कहना है कि जो आदेश अपर जिलाधिकारी के द्वारा जारी किया गया था, उसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा केवल टेक्स्ट मैसेज में संशोधित किया गया है, जिसके तहत शिक्षक और कार्मिक स्कूलों में उपस्थित रहेंगे, जबकि जो आदेश अपर जिलाधिकारी के द्वारा जारी किया गया था, उसमें शिक्षक और कार्मिकों के स्कूल में उपस्थित रहने का कोई जिक्र नहीं किया गया था।
अंकित जोशी का कहना है कि जब स्कूल में छात्र ही उपस्थित नहीं होंगे तो फिर शिक्षक स्कूल में करेंगे क्या? उन्होंने कहा कि आपदा के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं को अवकाश दिया गया है, जबकि शिक्षकों को स्कूल बुलाया जाना उचित नहीं है, क्यों अवकाश भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के साथ दुर्भावना को देखते हुए यह संशोधित निर्देश स्कूल में उपस्थित रहने का दिया गया है।