पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: 19 जिलों के 698 बूथों पर पुनर्मतदान जारी, शाम पांच बजे तक डाले जाएंगे वोट

ELECTION

पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा के बाद आज राज्य के 19 जिलों के 698 बूथों पर पुनर्मतदान जारी है। राज्य के जिन तीन जिलों में पुनर्मतदान नहीं हो रहे हैं, उनमें झारग्राम, कालिमपोंग और दार्जिलिंग शामिल है।

पश्चिम बर्दवान जिले के 6 बूथों पर पुनर्मतदान हो रहा है। इसमें 5 बूथ कांकसा और जामुड़िया में है। ये जानकारी राज्य चुनाव आयोग ने दी है। शनिवार को हुए पंचायत चुनाव के दौरान छह जिलों में 16 लोगों की हत्या हुई थी। इसके साथ ही एक महीने में जान गंवाने वालों की संख्या 35 हो गई।

8 जून को चुनावों का ऐलान होने के बाद से 7 जुलाई तक 19 लोगों की जान गई थी। 8 जुलाई को हुई 16 मौतों में से 13 मौतें मुर्शिदाबाद, कूचबिहार और मालदा में हुई। सबसे ज्यादा पांच मौतें मुर्शिदाबाद में हुईं। यहां 200 लोग घायल भी हुए।

वहीं, सबसे ज्यादा तृणमूल के 9 कार्यकर्ताओं ने जान गंवाई। माकपा के 3 लोग मारे गए। जलपाईगुड़ी हिंसा में आठ पत्रकार भी घायल हुए। पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षाबलों के तैनात न होने की खबरों को लेकर बीएसएफ डीआईजी एसएस गुलेरिया ने कहा कि चुनाव आयोग ने उन्हें राज्य के सेंसिटिव बूथ की जानकारी नहीं दी थी। इसके जवाब में चुनाव आयोग ने कहा कि जानकारी देने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की थी।

मुर्शिदाबाद के टिकियापारा में दिखी मतदाताओं की कतार

सोमवार सुबह मुर्शिदाबाद के टिकियापारा प्राइमरी हाई स्कूल में मतदान केंद्र के बाहर वोट डालने के लिए मतदाताओं की कतार लगी दिखी। वोट डालने पहुंची अंजना मजूमदार ने कहा कि शनिवार को वोटिंग वाले दिन मतदान केंद्र पर कोई केंद्रीय बल नहीं था। केवल तीन पुलिसकर्मी थे। आज हम यहां केंद्रीय बलों को देखकर खुश हैं, हम ठीक से वोट डाल सकेंगे और घर जा सकेंगे।

मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

एक अन्य मतदाता अनामिका मंडल ने कहा कि आज चुनाव के दिन जैसा महसूस हो रहा है। हम आज केंद्रीय बलों को देख सकते हैं। वहीं, दक्षिण 24 परगना में एक मतदान केंद्र के बाहर कैनिंग के एसडीपीओ दिबाकर दास ने कहा कि उचित व्यवस्थाएं हैं। पंजाब पुलिस ने हमें 10 कांस्टेबल और एक अधिकारी मिला है और पश्चिम बंगाल पुलिस ने भी जवान मुहैया कराए हैं। मेरे पास 52 कांस्टेबल और दो अधिकारियों का रिजर्व है। आज हमारे पास पर्याप्त तैनाती है और मतदाता पहले से ही कतार में खड़े हैं। मतदान शुरू हो चुका है।

बता दें कि बंगाल में पंचायत चुनाव 8 जुलाई को हुए थे। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों में मतदान में धांधली का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद खगेन मुर्मू ने बंगाल में पुनर्मतदान का आह्वान किया था। उन्होंने दावा किया कि पीठासीन अधिकारी और चुनाव कर्मचारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पक्ष में प्रॉक्सी वोटिंग में लगे हुए थे।

भाजपा के राज्य महासचिव ने भी राज्य चुनाव आयोग को लिखा था पत्र

पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने भी राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखा और पुनर्मतदान की मांग की थी। शनिवार को राज्य में हुए पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान मुर्शिदाबाद, कूच बिहार, मालदा, दक्षिण 24 परगना, उत्तरी दिनाजपुर और नादिया जैसे कई जिलों से बूथ कैप्चरिंग, मतपेटियों को नुकसान पहुंचाने और पीठासीन अधिकारियों पर हमले की खबरें आईं।