September 22, 2024

महाराष्ट्र: शरद पवार पर छगन भुजबल का पलटवार, बोले- येवला की जनता मुझसे खुश, मुझे 4 बार चुना

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के नेता छगन भुजबल ने शरद पवार के बयान पर पलटवार किया है। महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा कि अगर शरद पवार इसी तरह माफी मांगते रहे तो उन्हें कई अन्य जगह जाकर इसी तरह माफी मांगनी होगी। बता दें कि शरद पवार रविवार को छगन भुजबल के विधानसभा क्षेत्र येवला पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने छगन भुजबल को विधायक बनाने के लिए लोगों से माफी मांगी।

शरद पवार ने नासिक के येवला में एक रैली में कहा कि छगन भुजबल को येवला निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नियुक्त करने का उनका निर्णय गलत था। येवला से भुजबल को मैदान में उतारने के अपने फैसले के लिए लोगों से माफी मांगते हुए शरद पवार ने कहा कि मैं यहां आप सभी (येवला के लोगों) से माफी मांगने आया हूं। आपने मुझ पर भरोसा किया और मेरी पार्टी को वोट दिया लेकिन मेरा फैसला (येवला से छगन भुजबल को उम्मीदवार बनाना) गलत साबित हुआ।

छगन भुजबल ने आज शरद पवार पर किया पलटवार

सोमवार को मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए भुजबल ने कहा, “उन्हें (शरद पवार) माफी नहीं मांगनी चाहिए थी क्योंकि मेरी विधानसभा क्षेत्र के लोग खुश हैं। उन्होंने मुझे चार बार चुना। अगर वे (शरद पवार) इस तरह माफी मांगेंगे तो उन्हें कई लोगों के पास जाना होगा। अन्य स्थानों पर भी इसी तरह खेद व्यक्त करना होगा।”

बता दें कि छगन भुजबल उन आठ राकांपा बागी नेताओं में शामिल हैं, जो शरद पवार के भतीजे अजित पवार के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की एनडीए सरकार में शामिल हुए थे। भुजबल, प्रफुल्ल पटेल और हसन मुश्रीफ समेत 8 साथी विधायकों और शीर्ष नेताओं के साथ राज्य में एनडीए सरकार में अजित पवार शामिल हुए हैं। अजित पवार ने जहां शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं उनके साथी 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com