सीकर की जनसभा में बोले पीएम मोदी- ‘राजस्थान की करवट भी बदलेगी और मेरी गारंटी है किस्मत भी बदलेगी’
पीएम मोदी आज सीकर के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने किसान सम्मेलन को संबोधित किया। किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्त किसानों के खातों में हस्तांतरित की। इसके साथ ही उन्होंने पीएम प्रणाम और किसान समृद्धि योजना की भी शुरूआत की।
इस कार्यक्रम के इतर पीएम सीकर के जिला स्टेडियम में आयोजित बीजेपी की रैली को संबोधित करने पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि यहां का जनसैलाब बता है कि आने वाले चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा। अब राजस्थान की करवट भी बदलेगी और मेरी गारंटी है राजस्थान की किस्मत भी बदलेगी। आज राजस्थान में चारों तरफ एक ही गूंज है, जीतेगा कमल, खिलेगा कमल।
#WATCH यहां का जनसैलाब बता है कि आने वाले चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा। अब राजस्थान की करवट भी बदलेगी और मेरी गारंटी है राजस्थान की किस्मत भी बदलेगी। आज राजस्थान में चारों तरफ एक ही गूंज है, जीतेगा कमल, खिलेगा कमल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीकर, राजस्थान pic.twitter.com/kA2Wyboky6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कांग्रेस की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान के विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार पैसे भेज रही है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, 10 साल में राजस्थान को टैक्स की हिस्सेदारी के रूप में 1 लाख करोड़ ही दिए गए थे। बीते 9 साल में भाजपा सरकार ने टैक्स हिस्सेदारी के रूप में राजस्थान को 4 लाख करोड़ से ज्यादा दिए हैं। जब केंद्र में 10 साल कांग्रेस की सरकार थी तब राजस्थान को सेंट्रल ग्रांट के रूप में भी करीब 50,000 करोड़ ही दिए गए थे, हमारी सरकार ने 9 साल में सेंट्रल ग्रांट के तौर पर राजस्थान को 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा दिए हैं