Constable Recruitment 2023: कॉन्स्टेबल के 477 पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, जानिए पूरी प्रक्रिया

government-jobs-1492441458_835x547

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  की तरफ से प्रवर्तन कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 28 जुलाई 2023 को समाप्त हो जाएगी। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक यूपी पुलिस प्रवर्तन कॉन्स्टेबल के पद पर आवेदन न किया हो, वे फटाफट आवेदन भरकर जमा कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 07 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी है। साथ ही शुल्क भुगतान की भी अंतिम तिथि 28 जुलाई 2023 तक ही है।

रिक्तियों का विवरण और आयु सीमा

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  की इस भर्ती का लक्ष्य प्रवर्तन कॉन्स्टेबलों के लिए कुल 477 रिक्तियों को भरना है। इसके लिए 18 से 25 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 जुलाई 2023 से की जाएगी। साथ ही  आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट भी दी जाएगी।