ज्ञानवापी सर्वे: ‘ठहरे पानी में लाठी मारेंगे तो हलचल होगी..,’ ज्ञानवापी पर सपा सांसद एसटी हसन का सीएम योगी पर पलटवार

24_03_2022-samajwadi_party_mp_st_hasan_22567156

ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद सियासत तेज हो गई है. सीएम योगी ने कहा कि अगर ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो इस पर विवाद होगा है, मुख्यमंत्री के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन ने पलटवार किया है. सपा नेता ने कहा कि हम अपने देश को कहां ले जाना चाहते हैं. ऐसे देश में तीन हजार मस्जिदों पर विवाद है. अगर ठहरे पानी में लाठी मारेंगे तो फिर हलचल होगी ही.

सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा कि वहां पर पिछले 300 सालों से नमाज चल रही थी. जिस दौरान यह सब हुआ था उस वक्त देश में मुगल शासकों का राज था. इस तरह हम अपने भाईयों के बीच दरार क्यों डाल रहे हैं. इससे जनता को नुकसान होगा सिर्फ वोट की राजनीति करने वालों को ही इसका फायदा है. देश में ऐसी 3000 मस्जिदें हैं जो विवादित हैं. उन्होंने कहा कि ये सब सिर्फ 2024 के लिए हो रहा है. ऐसे मुद्दे सिर्फ इसी वक्त क्यों उठते हैं? हम प्यार मोहब्बत से देश में रहते आए हैं, रह रहे हैं और रहते रहेंगे.

सीएम योगी का ज्ञानवापी पर बयान

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी मामले पर बयान देते हुए कहा कि “अगर हम उसे मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा ही. ज्ञानवापी के अंदर देव प्रतिमाएं हैं, ये प्रतिमाएं हिन्दुओं ने तो रखी नहीं है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि मस्जिद के अंदर त्रिशूल क्या कर रहा है. मुझे लगता है कि भगवान ने जिसे दृष्टि दी है वो इसे देखे. ज्ञानवापी में ज्योर्तिलिंग है, देव प्रतिमाएं है. सारी दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह कह रही हैं? सरकार इस विवाद का हल निकालने की कोशिश कर रही है. हम इसका समाधान चाहते हैं.” सीएम योगी ने कहा कि इसके लिए तो खुद मुस्लिम पक्ष को कहना चाहिए कि ये एतिहासिक गलती हुई है.

You may have missed