September 22, 2024

सरकार पढ़ रही है आपके WhatsApp मैसेज! पढ़ें PIB ने क्या कहा?

अगर आपके पास भी कोई ऐसा मैसेज आया है जिसमें दावा किया गया है कि सरकार आपकी निजी WhatsApp चैट पढ़ रही है, तो उस पर विश्वास न करें। भारत सरकार ने पीआईबी फैक्ट चेक के अपने आधिकारिक ट्विटर चैनल के माध्यम से व्हाट्सएप पर सर्कुलेट इस झूठे दावे का खंडन किया है। व्हाट्सएप पर सर्कुलेट इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सरकार मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर लोगों के निजी मैसेज की निगरानी कर रही है और उन्हें पढ़ रही है।

PIB ने किया दावे का खंडन

प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी के फैक्ट चेक ने इस भ्रामक दावे का खंडन करने के लिए एक बयान जारी किया। बयान में कहा गया है कि यह दावा पूरी तरह से झूठ है। सच्चाई को समझाने में मदद के लिए उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें व्हाट्सएप द्वारा मैसेज स्टेटस दिखाने के लिए उपयोग किए जाने वाले विभिन्न इंडीकेशन दिखाए गए हैं। उदाहरण के लिए, एक टिक का मतलब है कि मैसेज भेजा गया है, जबकि दो नीले टिक का मतलब है कि मैसेज पढ़ा गया है। ये व्हाट्सएप के जाने-माने फीचर्स हैं।

सरकार ने स्पष्ट किया कि वे व्हाट्सएप या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निजी मैसेज की निगरानी नहीं करते हैं। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि केवल पर्सनल मैसेज के कंटेंट के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने पहले कहा था कि व्हाट्सएप मैसेज की साक्ष्य के रूप में कोई कानूनी वैल्यू नहीं है। यानी व्हाट्सएप मैसेज को एविडेंस नहीं माना जाता है।

पीआईबी फैक्ट चेक ने यह भी स्पष्ट किया कि आधिकारिक व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म मैसेज स्टेटस के लिए रेड टिक का उपयोग नहीं करता है। इसके बजाय, यह ग्रे टिक का उपयोग करता है जो रिसीवर द्वारा मैसेज पढ़ने पर ब्लू हो जाता है। इसलिए, व्हाट्सएप और सरकारी निगरानी पर रेड टिक दिखाने वाली फोटो पूरी तरह से फर्जी है।

 व्हाट्सएप मैसेज होते हैं एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन

बता दें कि व्हाट्सएप अपनी मैसेजिंग सर्विस के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा देता है। इसका मतलब है कि आपके मैसेज को भेजने वाला और रिसीव करने वाला यूजर ही देख सकता है। मैसेज के साथ ग्रुप और पर्सनल चैट में भेजे गए फोटो और वीडियो भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं। इसका मतलब यह है कि व्हाट्सएप खुद भी चैट के अंदर शेयर किए गए कंटेंट तक नहीं पहुंच सकता है। 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com