November 25, 2024

हरियाणा: नूंह में नहीं थम रहा बवाल, दो मस्जिदों पर फेंके गए पेट्रोल बम, कर्फ्यू आज भी जारी, 5 अगस्त तक इंटरनेट पर प्रतिबंध

f15f19f3a2c5fadf5710669c9139e33d 342 660

हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंसा के चलते जनपद और आसपास के इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त और तनावपूर्ण हो गया है। इसी बीच नूंह और आसपास के इलाकों में सुरक्षाव्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यहां दो समूहों के बीच झड़प के बाद लगाया गया कर्फ्यू अभी भी जारी है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नूंह, सहित कई इलाकों में 5 अगस्त तक इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया गया है। बीती रात कुछ हमलावरों ने नूंह के तौरू में दो मस्जिदों पर पेट्रोल बम भी फेंके।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने कल (बुधवार) रात हरियाणा के नूंह जिले के तौरू में दो मस्जिदों पर मोलोटोव कॉकटेल (पेट्रोल बम) फेंके। उन्होंने बताया कि बुधवार रात करीब 11:30 बजे हुई घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ। इनमें से एक मस्जिद विजय चौक के पास स्थित है, जबकि दूसरी पुलिस स्टेशन के पास है। दोनों मस्जिदों को कुछ नुकसान हुआ।

पुलिस ने कहा कि घटनाओं की जानकारी मिलते ही दोनों मस्जिदों में दमकल की गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि पलवल जिले के मीनार गेट बाजार में एक चूड़ी की दुकान को भी अज्ञात हमलावरों ने आग लगा दी।

 

हरियाणा सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए, नूंह, फ़रीदाबाद और पलवल जिलों तथा गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर उप-मंडलों के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं 5 अगस्त तक निलंबित रहेंगी। आपको बता दें कि हरियाणा के नूंह में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए फ्लैग मार्च भी निकाला गया।

जनता के सामान्य जीवन पर हिंसा का बुरा प्रभाव पड़ा है। न्यूज़

एजेंसी एएनआई ने हिंसाग्रस्त क्षेत्रों के ग्रामीणों से बात की। एक व्यक्ति ने कहा, “मैं सब्जियां बेचने का काम करता हूं लेकिन पिछले 2-3 दिनों से बिक्री प्रभावित हुई है…अगर ग्राहक नहीं आएंगे तो हम जीविकोपार्जन कैसे करेंगे ? कोई नहीं आ रहा तो सब्जियां खराब हो रही हैं। हम बहुत परेशान हैं।”

हरियाणा के नूंह जिले में दो समूहों के बीच झड़प के बाद कर्फ्यू लगने से स्थानीय लोग परेशान महसूस कर रहे हैं। एक महिला ने कहा, “जब राशन सामग्री खरीदने की बात आती है तो हमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चारों ओर भय का माहौल है। हम बच्चों को बाहर नहीं भेज रहे हैं। हमें रात को भी बहुत डर लगता है, पता नहीं क्या होगा।”

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज कहते हैं, “नूंह की घटना में सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई है, इसलिए मैंने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। समिति 21 जुलाई से 31 जुलाई तक हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (पोस्ट के लिए) को स्कैन करेगी। अगर किसी ने कुछ भी भड़काऊ पोस्ट किया है तो उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। यह समय शांति बहाल करने का है। मैं सभी से शांति बहाल करने का आग्रह करना चाहता हूं।”

वहीं, हिंसा के बीच राज्य सरकार ने बुधवार को द्वितीय इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के बटालियन मुख्यालय को पुलिस परिसर, भोंडसी से तुरंत नूंह जिले में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया।

आदेश के अनुसार, कानून और व्यवस्था, शांति और सुरक्षा बनाए रखने की आसन्न परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 2 आईआरबी के बटालियन मुख्यालय को पुलिस परिसर, भोंडसी से जिला नूंह में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं।

हरियाणा के गृह सचिव द्वारा पारित आदेश में कहा गया है कि इन जिलों में हालात गंभीर और तनावपूर्ण बने हुए हैं। नूंह में सोमवार दोपहर को भीड़ द्वारा विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर नूंह और पलवल दोनों जिलों में निषेधाज्ञा लागू है।

बता दें कि भीड़ ने एक मौलवी की हत्या भी कर दी, एक भोजनालय में आग लगा दी और दुकानों में तोड़फोड़ की, नूंह में शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा मंगलवार को पड़ोसी गुरुग्राम में फैल गई। हरियाणा सरकार के मुताबिक, हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 90 लोगों को हिरासत में लिया गया है।