वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ 2024 में कौन होगा विपक्ष का उम्मीदवार? शिवपाल यादव ने दिया जवाब

Shivpal-Yadav-new

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में सपा उत्तर प्रदेश में कम से कम 50 सीट जीतेगी. यूपी में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं. सपा ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था और केवल पांच सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि बसपा ने 10 सीट पर जीत हासिल की थी.

शिवपाल सिंह यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा के आगामी चुनाव में वाराणसी सीट पर इंडिया का (I.N.D.I.A) उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा. उन्होंने राम मंदिर में दर्शन करने के सवाल पर कहा कि पहले मंदिर निर्माण पूरा हो जाए तो फिर वह जरूर दर्शन करेंगे.

शिवपाल ने पिछले दिनों राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हुई सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा, ”अब राजभर पर से उनके समुदाय का ही भरोसा खत्म हो गया है.” सपा नेता ने कहा, ”वह (राजभर) किसी को भी कुछ भी बोल देते हैं. आप सबने सुना ही है कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बारे में उन्होंने क्या बोला था.” सुभासपा ने 2022 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सपा के साथ गठबंधन कर लड़ा था.

आजमगढ़ से चुनाव लड़ने को लेकर शिवपाल ने ये कहा

बुधवार को बलिया के फेफना क्षेत्र में शिवपाल ने कहा, ”भारतीय जनता पार्टी के लोग अदालत, संविधान, लोकतंत्र को नहीं मानते, न्यायालय के फैसले का इंतजार कर नहीं सकते.” उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के लोग लोकतंत्र और संविधान विरोधी हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ज्ञानवापी पर दिया गया बयान पूरी तरह से न्यायालय की अवमानना है.

You may have missed