हंगामेदार होगा यूपी विधानसभा का मानसून सत्र, विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई

up assamble

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. इस दौरान सपा के विधायक मणिपुर घटना पर निंदा प्रस्ताव लाने की पुरजोर मांग करेंगे जिससे हंगामा होना तय माना जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय पर अपने विधायकों की बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान की रणनीति तय की और उन्होंने अपने विधायकों के साथ मिलकर मणिपुर की घटना पर निंदा प्रस्ताव लाने की मांग दोनों सदनों में करने की योजना बनाई है.

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के विधायक सरकार को टमाटर के लगातार बढ़ते दाम, महंगाई, महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार, बेरोजगारी, सांड की समस्या समेत तमाम ऐसे मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर सकती है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक में तय हुआ है कि आज दोनों सदनों में मणिपुर हिंसा की घटना को मुख्य रूप से उठाया जाएगा, इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को इस घटना से जोड़ते हुए सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश की जाएगी. सूत्रों की मानें तो पार्टी के विधायक सदन में मणिपुर की घटना पर निंदा प्रस्ताव पास करने और इसे केंद्र को भेजने का दबाव बनाएंगे जिससे सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव तय माना जा रहा है.

महंगाई और किसानों के मुद्दे पर भी होगी चर्चा

राष्ट्रीय लोक दल भी आज सरकार को घेरने की रणनीति बना चुकी है. रालोद विधायकों की मानें तो वह भी सरकार को मणिपुर घटना पर घेरने की तैयारी कर रहे हैं. रालोद के विधायक आज सरकार को मणिपुर के साथ साथ महंगाई, बेरोजगारी समेत गन्ना किसानों के मुद्दों पर सदन में घेरते हुए दिखेंगे. वहीं कांग्रेस के विधायकों की बात करें तो आराधना मिश्रा “मोना” ने भी महंगाई और किसानों के मुद्दों को सर्वोपरि मानते हुए इस मुद्दे को सदन में उठाने की बात कही है, साथ ही बिजली से जुड़ी समस्याएं भी कांग्रेस पार्टी उठाती हुई सदन में दिखाई देगी.

मायावती ने दी नसीहत

इसी बीच सत्र को लेकर मायावती ने भी रविवार को ट्वीट कर के अपना रुख साफ कर दिया है. मायावती ने सत्ता और विपक्ष दोनों को नसीहत दे डाली है. मायावती ने सदन में सरकार को घेरने की बात कही और विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा की वो जनहित के मुद्दे सदन में उठाए, साथ ही इधर-उधर की बातें रखने की बजाय तथ्यात्मक बातों पर चर्चा करने पर जोर दिया. आज सत्र से पहले विपक्ष विधानसभा परिसर में स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर भी धरना देने की भी रणनीति बना रहा है, जहां वो सरकार की कमियों को बताने की काम करेगा.

You may have missed