बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के तारीखों का ऐलान
देहरादून। भारत चुनाव आयोग की ओर से मंगलवार को उत्तराखण्ड में बागेश्वर समेत विभिन्न राज्यों में कुल सात सीतों के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई है।
चुनाव आयोग के मुताबिक 10 अगस्त को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीं 17 अगस्त को नामांकन, 18 अगस्त को नामांकन की जांच होगी। तो 21 अगस्त को नाम वापसी की तिथि, 5 पांच सितंबर को होगा मतदान, 8 सितंबर को मतगणना होगी।
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद बागेश्वर की सीट रिक्त है।