एसएसजे के छात्रों ने समर्थ पोर्टल हटाने की मांग उठाई
अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में छात्रों ने प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए चलाए गए समर्थ पोर्टल को हटाने की मांग की हैं। उन्होंने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर प्रवेश के लिए पहले से चल रही प्रक्रिया को ही लागू करने की अपील की है।
शनिवार को छात्रों ने कुलपति से मुलाकात की। समर्थ पोर्टल से हो रही समस्याओं से कुलपति को अवगत कराया। छात्रों ने कहा कि समर्थ पोर्टल के कारण कई छात्र प्रवेश से वंचित हो रहे है। उत्तराखण्ड बोर्ड की सुधार परीक्षाओं का परिणाम भी अभी घोषित नहीं हो पाया है। इससे वे छात्र प्रवेश से वंचित रह रहे हैं। छात्रों ने पिछले वर्षो से चल रही प्रवेश प्रक्रिया को फिर से लागू करने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में छात्र संघ महासचिव गौरव भंडारी, गिरीश पांडे, विनीत, कुनाल, अजय सिंह, हेमंत मेहरा, निशांत पांडेय, कमल किशोर, मोहित नेगी, नवीन पांडेय, सौरभ आदि मौजूद रहे।