पुराना दरबार ट्रस्ट ने किया शस्त्र और शास्त्र पूजन का आयोजन
देहरादून। 22 अक्टूबर को प्राचीन परंपराओं का निर्वाह करते हुए अष्टमी के दिन पुराने दरबार ट्रस्ट द्वारा शस्त्र एवं शास्त्र के पूजन का आयेाजन किया गया। यह परम्परा 700 ई में राजा कनकपाल के समय से चांदपुर गढ़ी से चलती आई है। इसके पश्चात् श्रीनगर देवलगढ़ और 1816 के पश्चात् टिहरी में इस परम्परा का निर्वाह किया जाता रहा है। यह पूजन राज परिवार के सदस्य एवं राजगुरू द्वारा सम्पन्न की गई।
इस वर्ष खड़क चोट बली का दस्तूर शैलेद्र नेगी पीसीएस गोत्र कश्यप जिला पौड़ी गढ़वाल द्वारा किया गया। इसी दिन 22 अक्टूबर को स्वामी रामर्तीथ जो कि गढ़वाल के राजपरिवार के दीक्षा गुरू थे, उनकी जन्मशताब्दी के डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारतीय पोस्ट माय स्टैप भी रिलीज किया गया।
इस अवसर पर राजगुरू माधवानंद नौटियालकृष्णानंद नौटियाल, स्वास्तिक नौटियाल एवं राजपरिवार से राव कीर्ति प्रताप सिंह, ठाकुर भवानी प्रताम सिंह, कुंवर निलय प्रताप सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।