पूर्व विधायक प्रणव चैम्पियन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने लगाया ये आरोप, पढ़े ये रिपोर्ट

champion

देहरादून। खानपुर से पूर्व विधायक रहे कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के खिलाफ डालनवाला कोतवाली मुकदमा दर्ज हुआ है। चैम्पियन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक ड्यूटी के दौरान पूर्व विधायक चैम्पियन ने उनके साथ गाली-गलौच एवं धक्कामुक्की की और जान से मारने की धमकी दी। सुरक्षाकर्मी की तहरीर पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़ित सुरक्षाकर्मी गोकुल प्रसाद यादव पुलिस लाइन रोशनाबाद, हरिद्वार में तैनात है। सुरक्षाकर्मी ने अपनी तहरीर में बताया कि वे पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन की सुरक्षा में 30 जनवरी से तैनाथ थे। चैम्पियन मनमुताबिक कोई कार्य ना होने पर अक्सर उनके साथ गाली गलौच करते हैं और धमकी देते हैं।

सुरक्षाकर्मी ने आरोप लगाया है कि बीती 8 फरवरी को प्रणव सिंह चैम्पियन अपने देहरादून आवास मोहिनी रोड, डालनवाला में उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने सुरक्षकर्मी की तहरीर पर पूर्व विधायक खानपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

अक्सर इस तरह के विवादों में रहने वाले पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन पर इस तरह का मुकदमा पहली मर्तबा नहीं है। इससे पहले भी साल 2022 में डालनवाला कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी के साथ कोतवाली परिसर में ही कहासुनी हुई थी। इस दौरान भी तत्कालीन कोतवाली प्रभारी ने उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया था।