दो दिनी उत्तराखण्ड दौरे पर पहुंची कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, चुनावी तैयारियों को देंगी धार
देहरादून। लोकसभा चुनावों की तैयारियों को धार देने के लिए कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा शनिवार को अपने दो दिनी दौरे पर उत्तराखण्ड पहुंची हैं। देहरादून पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कुमारी शैलजा का स्वागत किया।
अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान कुमारी शैलजा सभी विधायकों, पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों, 2022 के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक करेंगी। कुमारी शैलजा ने हल्द्वानी में हुई हिंसा पर कहा कि सरकार को पहले से ही सतर्क रहना चाहिए था, ताकि ऐसी स्थिति उत्पन्न ना होती। जब एक बार जान माल का नुकसान हो जाता है, तो उसके बाद मलहम लगाना और स्थिति को नार्मल करने में ज्यादा पेचीदगियां आ जाती हैं। सरकार को इस बारे में पहले से ही सोच समझकर स्थिति को नियंत्रण में रखना चाहिए था।
बीजेपी के अबकी बार 400 पार नारे पर साधा निशाना
लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची को लेकर उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी के बाद सेंट्रल इलेक्शन कमेटी मौजूद है। इन सब के विचार लेकर और सर्वे कराकर सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में नामों को लेकर चर्चा की जाएगी। उन्होंने भाजपा के अबकी बार 400 पार के नारे पर भी निशान साधा और कहा कि पिछले चुनाव में बीजेपी हरियाणा में 75 पार करने की बात कर रहे थे, लेकिन 40 सीटों पर आकर सिमट गए।