वरुण गांधी, मेनका गांधी, बृजभूषण शरण सिंह, बीजेपी की 150 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में किसे मिलेगा टिकट, किसका पत्ता होगा साफ

bjp_second_candidate_list_lok_sabha_election_2024

चुनाव आयोग जल्द ही आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी  चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में लगी है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी सोमवार (11 मार्च) को प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट फाइनल कर सकती है. इसके लिए आज पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक में दूसरी लिस्ट के लिए करीब 150 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो सकती हैं.

इस लिस्ट में बीजेपी उत्तर प्रदेश की 29 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है. इसके अलावा पार्टी तेलंगाना से भी प्रत्याशियों को टिकट दे सकती है. माना जा रहा है कि बीजेपी दूसरी लिस्ट में कई मौजूदा सांसदों के टिकट पर भी कैंची चला सकती है.

वरुण गांधी और मेनका गांधी का मिलेगा टिकट?

पहली सूची में यूपी के 51 उम्मीदवारों में से 44 सांसदों को रिपीट करने के बाद बीजेपी बाकी 29 सीटों पर बदलाव कर सकती है. इन सीटों में वे सात सीटें भी शामिल हैं, जिन् पर पार्टी 2019 में जीत नहीं सकी थी. दूसरी लिस्ट की प्रमुख सीटों में सुल्तानपुर और पीलीभीत शामिल हैं. यहां से क्रमश: सांसद  मेनका गांधी और वरुण गांधी हैं. माना जा रहा है कि पार्टी दोनों नेताओं का टिकट काट सकती है.

बृजभूषण शरण सिंह का कट सकता है टिकट

वहीं, कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पिछले दिनों से काफी सुर्खियों में रहे हैं. उनके खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. ऐसे में बृजभूषण का टिकट कटने के कयास लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि पहलवानों के आरोपों के बाद अगर बृजभूषण के टिकट पर  संकट आता है तो उनकी पत्नी केतकी देवी और बेटे प्रतीक भूषण सिंह को टिकट मिल सकता है.

तेलंगाना में मौजूदा सांसदों को रिपीट करेगी बीजेपी

इसके अलावा बीजेपी को तेलंगाना के लिए भी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करनी है. फिलहाल पार्टी ने हैदराबाद, मल्काजगिरी, मेडक और जहीराबाद के नामांकन पर अभी फैसला नहीं किया है. कहा जा रहा है कि पार्टी तेलंगाना के मौजूदा सांसद बंदी संजय, डी अरविंद और जी किशन रेड्डी को फिर से मैदान में उतार सकती है.

महाराष्ट्र में बना सीट शेयरिंग का फॉर्मूला

महाराष्ट्र में NDA के सहयोगी दलों बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति लगभग बन गई है. यहां 48 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 30 से 32 सीटों पर शिवसेना 10 से 12 और NCP 6 से 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. हालांकि, अभी तक इसको लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. दूसरी लिस्ट में नितिन गडकरी का नाम भी शामिल हो सकता है.