September 22, 2024

गणेश गोदियाल का बड़ा आरोप, कहा शराब के सहारे चुनाव जीतना चाहते है सत्ताधारी दल के उम्मीदवार

देहरादून। गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने सत्ताधारी दल के प्रत्याशी पर शराब के सहारे चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसके लिए आबकारी विभाग के जिम्मेदारों की भूमिका पर सवाल खड़े किये हैं। बकौल गणेश गोदियाल चुनाव आयोग के पर्ववेक्षक की अगुवाई में आबकारी विभाग की टीम ने सतपुली बॉटलिंग प्लांट में साढ़े नौ हजार पेटियां शराब बरामद की हैं।

गणेश गोदियाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियों जारी कर कहा कि सत्ताधारी दल के उम्मीदवार की शराब बांट कर चुनाव जीतने की मंशा है। उन्होंने कहा कि सतपुली स्थित जिस बॉटलिंग प्लांट में शराब बरामद हुई है उसका लाइसेंस रिन्यू नहीं है। मौके पर स्टाक रजिस्टर नहीं मिला और वहां का स्टाफ भाग गया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बड़ी मात्रा में यहां विभिन्न ब्रांड की शराब की पेटियां बरामद हुई है उसमें सरकार और आबकारी विभाग जिम्मेदारों की संलिप्तता भी नजर आती हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com