दीक्षांत परेडः पुलिस दूरसंचार के 231 प्रशिुक्ष मुख्य आरक्षी बने पुलिस बल का हिस्सा
देहरादून। 231 प्रशिक्षु मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार) कड़े प्रशिक्षण के बाद पुलिस बल का हिस्सा बने। इनमें 162 पुरूष एवं 69 महिला शामिल हैं। पुलिस लाइन देहरादून में के 09 माह के आधारभूत प्रशिक्षण के पश्चात इनका दीक्षान्त परेड का आयोजन किया गया। दीक्षान्त परेड में मुख्य अतिथि के रूप में डीजीपी अभिनव कुमार पहुंचे।
डीजीपी ने प्रशिक्षण में सर्वांग सर्वाेत्तम एवं अन्तः कक्ष में प्रथम स्थान आने पर सुश्री प्रियंका चमोली एवं बाह्य कक्ष में प्रथम आने पर मनीषा और हिमानी जोशी को सम्मानित किया।
इस प्रशिक्षण में अन्तः कक्ष और बाह्य कक्ष में नियुक्त समस्त प्रशिक्षकों द्वारा निष्ठा, दृढ इच्छाशक्ति एवं लगन से प्रदान किया गया। 09 माह के कठिन एवं गहन प्रशिक्षण में उक्त मुख्य आरक्षी, पुलिस दूरसंचार को रेडियो परिचालन से सम्बन्धित विभिन्न आन्तरिक विषयों का गहन अध्ययन कराया गया।
इसके अतरिक्त इस युग में पुलिस को आधुनिक एवं तकनीकी रूप से दक्ष करने हेतु अद्यतन तकनीकों, ड्रोन, सर्विलान्स, साईबर अपराध, डिजीटल फारेन्सिक इत्यादि का भी प्रशिक्षण दिया गया । साथ ही एसडीआरएफ द्वारा बेसिक आपदा प्रबन्धन कोर्स, अग्निशमन एवं दंगा प्रबन्धन से सम्बन्धित प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है ।
डीजीपी ने दीक्षान्त परेड को सम्बोधित करते हुए कहा कि तकनीक के इस युग में पुलिस को आधुनिक एवं तकनीकी रूप से दक्ष होना आवश्यक हो गया है। हम तेजी से मार्डनाईजेशन की ओर बढ रहे हैं तथा पुलिस को स्मार्ट बनाने की दिशा में प्रदत्त गाइड लाईन के तहत कार्य कर रहे हैं।
इसके अतरिक्त दीक्षान्त परेड में उच्च कोटि के प्रदर्शन के पश्चात आगामी 09 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस पर होने वाली रैतिक परेड में भी इन नवनियुक्त मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार के एक दस्ते को सम्मिलित किया जाये। दीक्षान्त समारोह के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस दूरसंचार द्वारा प्रशिक्षण सम्बन्धी आख्या प्रस्तुत की गयी ।
इस अवसर पर अमित सिन्हा, एडीजी, प्रशासन/पुलिस दूरसंचार, वी0 मुरुगेशन, एडीजी सीबीसीआईडी, श्री ए0पी0 अंशुमान, एडीजी, अपराध एवं कानून व्यवस्था, समस्त पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।