September 22, 2024

शिक्षाः स्कूलों में बेसिक शिक्षकों के 2582 पद ही रिक्त

देहरादून। बेसिक शिक्षक भर्ती के लिए राज्य के सरकारी स्कूलों में फिलहाल 2582 पद ही भर्ती के लिए रिक्त मिलें है। गुरूवार को बेसिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने बताया कि प्रथम दौर की राज्य स्तरीय समीक्षा में इतने पद सामने आए हैं। सभी नियुक्त अधिकारी डीईओ-बेसिक को रिक्त पदों की संख्या को एक बार फिर से जांचने के लिए कहा गया है।

मालूम हो कि अब तक माना जा रहा था कि शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या 3200 से लेकर 3600 तक हो सकती है। निदेशक ने बताया कि नई भर्ती में पुरानी अधूरी भर्ती और पूर्व की भर्तियों के छूटे पदों को भी लिया जाना है। 1250 पदों पर अब तक भर्ती हो चुकी है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में राज्य सरकार ने बेसिक शिक्षकों के लिए बनी नियमावली को संशोधित करते हुए बीएड की डिग्री को अमान्य कर दिया है।

इसके बाद शिक्षा सिचव ने 29 मई को बेसिक शिक्षा निदेशक को नई नियमावली के प्रावधानों के अनुसार भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। अब डीएलएड, बीएलएड और डीएड-विशेष शिक्षा वाले अभ्यर्थी ही बेसिक शिक्षा बनने के पात्र हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com