जून माह में सभी जिलों में भेज दी जाएगी पाठ्य पुस्तकें
देहरादून। गर्मी की छुट्टियों के बीच शिक्षा विभाग उत्तराखंड बोर्ड के सभी स्कूलों में पाठ्य पुस्तकें पहुंचाने की तैयारी में जुट गया है।
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि लोकसभा चुनाव की वजह से पाठ्य पुस्तकें वितरित करने में विलम्ब हुआ है लेकिन कक्षा पहली से आठवीं तक के लगभग 90 प्रतिशत बच्चों को पाठ्य पुस्तकें वितरित की जा चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार निर्णय लिया गया है कि जून महीने में सभी जनपदों को किताबें प्रकाशित कर के भेजी जाएंगी और सभी स्कूलों को भी निर्देश दिया गया है कि उनके नज़दीक रहने वाले छात्रों को जून महीने में किताबें दी जाए।