September 22, 2024

बदरीनाथ में रक्तदान के प्रति श्रद्धालुओं को किया जागरूक

जोशीमठ। विश्व रक्त दान दिवस के मौके पर आंदोलनकारी मोहन खत्री ने भारतीय रेड क्रास सोसाइटी उत्तराखण्ड के सहयोग से बदरीनाथ में विभिन्न प्रदेशों से आये श्रद्धालुओं को रक्तदान के प्रति जागरूक किया।

राज्य आंदोलनकारी मोहन खत्री ने श्री बदरीनाथ में स्थानीय निवाससियों और विभिन्न प्रदेशों से आये श्रद्धालुओं बताया कि रक्तदान किसी भी परिवार के जीवन के लिए वरदान हो सकता है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति 18 वर्ष से 65 वर्ष तक, हर तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकता हैं।

उन्होंने वहां उपस्थित श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को यह भी शपथ दिलवाई कि वे अपने जीवन के खुशी के पलो में जैसे जन्मदिन सालगिरह, उत्सव आदि के समय अवश्य रक्तदान करे। इससे शरीर स्वस्थ रहेगा और उसमें नवजीवन के स्रोतों का संचार होगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com