September 22, 2024

चीफ टाउन प्लानर एसएम श्रीवास्तव को पद से हटाया, शासन से अटैच

देहरादून। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे चीफ टाउन प्लानर एसएम श्रीवास्तव को तत्काल पद से हटाए हुए शासन से अटैच कर दिया गया है। आरोप है कि टाउन प्लानर श्रीवास्तव मास्टर प्लान, भू-उपयोग परिवर्तन से जुड़े कई मामलों में भ्रष्ट आचरण कर रहे थे। मामलों की सघन जांच के निर्देश भी मुख्यमंत्री धामी ने दिए हैं।

उत्तराखंड में यह पहला मौका है जब किसी चीफ टाउन प्लानर पर कार्रवाई की गई है। बहुत संभव है कि जांच आगे बढ़ने के साथ ही उन्हें सस्पेंड भी किया जा सकता है। इन प्रकरणों के तार गढ़वाल कमिश्नर कार्यालय से भी जुड़े बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी की नाराजगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को सचिवालय को खुलवाकर भ्रष्टाचार की इस शिकायत पर एक्शन लिया गया। चीफ टाउन प्लानर पर की गई इस कार्रवाई से शासन प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। इनमें कुछ शिकायतें बदरीनाथ मास्टर प्लान से भी संबंधित बताई जा रही हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com