November 25, 2024

कैनाल बाइपास निर्माण की मांग को धरना, राकेश नेगी ने दिया अपना समर्थन

congress 27

विकासनगर। कैनाल बाईपास के निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेसियों एवं स्थानीय लोगों ने शनिवार से धरना शुरू कर दिया है। कैनाल बाईपास पर कई स्कूल, अस्पताल एवं अन्य प्रतिष्ठान एवं बड़ी आबादी इस क्षेत्र में बसी हुई है। लेकिन सालों से ये मार्ग खस्ताहाल है जिससे यहां हरवक्त दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। क्षेत्र की इस मांग की लगातार उपेक्षा से आक्रोशित लोगों ने स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह नेगी ने स्थानीय लोगों के इस धरना-प्रदर्शन को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि सालों से कैनाल बाईपास मार्ग खस्ताहाल में हैं, लेकिन सरकार इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है। अलबत्ता क्षेत्रीय विधायक झूठी घोषणा कर स्थानीय लोगों को गुमराह करने की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा झूठ बोलकर जनता को गुमराह करना बंद करे और इस मार्ग के निर्माण का कार्य जल्द शुरू करें, अन्यथा कांग्रेस एक बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जायेगी।