November 25, 2024

एलटी भर्ती परीक्षा में नकल की कोशिशों को एसटीएफ ने किया नाकाम, दो आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024 08 19 at 12.19.59 PM

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी की सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा(एलटी) में नकल कराने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड और उसके साथी को हिरासत में लिया है। एसटीएफ ने मास्टरमाइंड और उसके सॉल्वर साथी को यूकेएसएसएससी की सहायक अध्यापक एल०टी०(मैथमेटिक्स) की परीक्षा में धांधली करने से पहले ही फर्जी प्रवेश पत्र के साथ गिरफ्तार किया।

बताया जा रहा है कि गिरोह का मास्टरमाइंड 12वीं पास है और पहले भी मेरठ उत्तर प्रदेश से भर्ती परीक्षा की धांधली में उत्तर प्रदेश जेल जा चुका है। मास्टर माइंड का नाम उधम सिंह बताया जा रहा है जोकि मेरठ का रहने वाला है जबकि पेपर साल्वर का नाम अनुपम कुमार है और बिहार से ताल्लुक रखता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल बताया कि उत्तराखंड एसटीएफ को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने एक साथी के साथ 18 अगस्त को आयोजित की गई उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की सहायक टीचर /एल०टी० की भर्ती परीक्षा में एक परीक्षार्थी की जगह अपने साथी (सॉल्वर) को बिठाकर उसकी परीक्षा दिलवाएगा। इस एबज में 16 लाख में सौदा तय किया गया है।

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने टीमों को हरिद्वार में तैनात कर दिया। इस दौरान इन एसटीएफ टीमों द्वारा नकल गिरोह की सरगना उधम सिंह एवं उसके अन्य साथी की के संबंध में काफी सूचना एकत्रित कर ली गई। जिनके आधार पर 18 अगस्त को हरिद्वार मायापुर स्थित परीक्षा केन्द्र एस०वी०एम० इण्टर कॉलेज के बाहर से इस गिरोह का मास्टरमाइंड उधम सिंह एवं उसके बिहार के रहने वाले साथी अनुपम कुमार, जो कि परीक्षार्थी की जगह बैठकर पेपर सॉल्व करने वाला था, दोनों को इस परीक्षा में गड़बड़ी करने से पहले ही गिरफ्तार किया।

आरोपियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अधिनियम 2023 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर किया गया है।