November 25, 2024

नये आपराधिक कानूनों के संबंध में जागरूकता के लिए चली दून पुलिस की पाठशाला

WhatsApp Image 2024 09 09 at 5.25.29 PM

कालसी क्षेत्र में स्कूली छात्र छात्राओं के बीच जाकर दून पुलिस ने नये आपराधिक कानूनों के संबंध में दी जानकारी

नये कानूनों में महिलाओ व बच्चों की सुरक्षा हेतु किये गए प्रावधानों व उनके अधिकारो के संबंध में किया जागरूक

वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों की दी जानकारी

कालसी। महिलाओं व बालकों से सम्बन्धित अपराधो की रोक-थाम तथा नये आपराधिक कानूनो में महिलाओं व बच्चों के लिए किये गए प्रावधानों व उनके अधिकारों की जानकारी देने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में जन जागरूकता रैली, नुक्कड़ सभा व जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

थाना कालसी पुलिस द्वारा कालसी क्षेत्रान्तर्गत एकलव्य रेजिडेंशियल मॉडल स्कूल मे स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं को महिला अपराधो के प्रति जागरूक किया गया तथा छात्राओं को उक्त सन्दर्भ मे उनके अधिकारो से विस्तृत रूप से अवगत कराया गया तथा उनके अधिकारों और नये मुख्य आपराधिक कानूनों के अन्तर्गत बनाये गये संरक्षण प्रावधानों के बारे में जागरुक किया गया। साथ ही समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई में अपना सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया।

इसके अतिरिक्त उपस्थित छात्राओं को गौरा एप्प के प्रावधानों से अवगत कराते हुए एप्प के संचालन की जानकारी दी गयी तथा महिला सम्बन्धी हेल्प लाईन फोन नम्बरो से भी अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के थाना क्षेत्रों में नशा निरोधक समितियां (N.S.S) गठित करने के निर्देशों पर एकलव्य रेजिडेंशियल मॉडल स्कूल कालसी में शैक्षणिक संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों को नशा निरोधक समिति (N.S.S) में शामिल किया गया। नशा निरोधक समितियो (N.S.S) में सम्मिलित सदस्यों तथा पुलिस के सहयोग से क्षेत्र में हो रही अनैतिक गतिविधियों, अवैध शराब/मादक पदार्थों की रोकथाम व तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके।

कार्यक्रम में करीब 300-400 स्कूल की छात्र- छात्राओं और अध्यापकों ने प्रतिभाग किया गया।