November 25, 2024

ऊर्जा संविदा कर्मी ‘एकता मंच’ के बैनर तले लड़ेगे अपने हक की लड़ाई

WhatsApp Image 2024 09 11 at 5.41.46 PM

देहरादून। ऊर्जा के तीनों निगम प्रबंधनों व उत्तराखंड सरकार की लगातार अनदेखी के चलते ऊर्जा निगमों में संविदा कर्मचारियों से जुड़े संगठनों ने मिलकर लड़ने का फैसला लिया है। इसके लिए तीनों निगमों के संविदा कर्मचारियों ने विद्युत संविदा एकता मंच का गठन किया है।

विद्युत संविदा एकता मंच के संयोजक विनोद कवि ने बताया कि एकता मंच के संयोजक व कार्यकारणी के सदस्यों की जानकारी बुधवार को तीनों निगम प्रबंधनो को लिखित रूप में दे दी गई है। इस मंच के बैनर तले तीनों निगमों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की नियमितीकरण, समान वेतन, महंगाई भत्ते सहित अन्य कई ज्वलंत मागों को पूरा करने के लिए संघर्ष किया जाएगा। विद्युत संविदा एकता मंच शीघ्र ही तीनों निगम प्रबंधनों को नोटिस के माध्यम से आंदोलन की तिथि घोषित करेगा।