September 22, 2024

130KM स्पीड…रूट-टाइमिंग क्या? Metro से कितनी अलग देश की पहली Namo Bharat Rapid Rail

देश को आज पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन मिल जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के भुज में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह मेट्रो ट्रेन गुजरात के भुज से अहमदाबाद तक दौड़ेगी। वहीं शुरुआत करने से ठीक पहले मोदी सरकार ने इस ट्रेन का नाम भी बदल दिया है। अब यह ट्रेन नमो भारत रैपिड रेल कहलाएगी। नमो भारत नाम से पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन साहिबाबाद से मेरठ के बीच पहले से दौड़ रही है। इसी ट्रेन की दर्ज अब वंदे भारत मेट्रो ट्रेन बनाई गई है, जो नमो भारत रैपिड रेल के नाम से जानी जाएगी। यह ट्रेन गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (GMRC) का प्रोजेक्ट है और प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर इसे देश को समर्पित कर रहे हैं।

 

 

12 वंदे भारत ट्रेनें और एक वंदे भारत मेट्रो

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के अलावा 12 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी देश को समर्पित करेंगे। 12 ट्रेनें गुजरात, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, असम को आपस में जोड़ेंगी। रविवार को उन्होंने झारखंड के टाटानगर रेलवे जंक्शन से टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया था। अन्य 5 ट्रेनें भागलपुर-हावड़ा, ब्रह्मपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, वैघनाथ धाम-वाराणसी, राउरकेला-हावड़ा के बीच दौड़ीं। देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन गुजरात में भुज-अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी। वहीं अन्य 12 वंदे भारत ट्रेनें नागपुर-सिकंदराबाद, आगरा कैंट-बनारस, रायपुर-विशाखापटनम, पुणे-हुबली, वाराणसी-नई दिल्ली के बीच चलेंगी।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com