अशासकीय स्कूलों में प्रबंध समिति के चुनाव जल्द, डीजी शिक्षा ने दिए आदेश
देहरादून। अशासकीय स्कूलों में तैनात प्रबंध संचालकों को स्कूल की प्रबंध समितियों का चुनाव तत्काल कराना होगा। महानिदेशक शिक्षा झरना कमठान ने इसके आदेश दिए। उन्होंने सभी सीईओ को इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश के 500 से ज्यादा अशासकीय स्कूलों में कई में प्रबंध समिति का कार्यकाल पूरा होने की वजह से शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रबंध संचालक के रूप में तैनात हैं। विद्यालयी शिक्षा अधिनियम 2006 में अशासकीय स्कूलों की प्रबंध समितियों के चुनाव को लेकर स्पष्ट प्रावधान किए गए हैं। इसके अनुसार एक तय समय के भीतर समितियों का चुनाव कराना अनिवार्य है।
अशासकीय विद्यालय संचालक ऐसोसिएशन ने महानिदेशक से शिकायत की थी कि प्रदेश के कई जिलों में अशासकीय स्कूलों में प्रबंध संचालक लंबे समय से तैनात हैं। खुद को स्थापित किए रखने के लिए जानबूझ कर चुनाव कराने में देरी की जा रही है।
ऐसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि इससे स्कूल के प्रशासनिक कार्य और व्यवस्थाएं भी प्रभावित होती हैं। महानिदेशक ने सभी सीईओ को आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जिन जिन स्कूलों में प्रबंध संचालक तैनात हैं, वे नियमानुसार तत्काल स्कूल प्रबंध समिति के चुनाव कराएं।