पूर्व विधायक मनोज रावत केदारनाथ से कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित
देहरादून। कांग्रेस ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व विधायक मनोज रावत को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। मनोज रावत पहली मर्तबा केदारनाथ विधानसभा से 2017 में विधानसभा पहुंचे। 2022 के विधानसभा चुनावों में वे भाजपा की उम्मीदवार शैलारानी रावत से चुनाव हार गये थे।
भाजपा विधायक शैलारानी के निधन के बाद ये सीट रिक्त हुई है। जिसके बाद यहां उपचुनाव हो रहा है। समाचार लिखे जाने तक भाजपा की तरफ से अपनी पार्टी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है। वहां पर टिकट के दावेदारों की एक लम्बी फेहरिस्त है, जहां दिवंगत विधायक शैलारानी रावत की पुत्री ऐश्वर्या रावत ने भी दावेदारी पेश की है।
पूर्व विधायक मनोज रावत की बात करें तो वे हमेशा क्षेत्रीय एवं देश हितों को लेकर हमेशा मुखर रहे हैं। भू-कानून की बात हो या चार धाम यात्रा में स्थानीय हितों की बात वे हमेशा जोरदार तरीके से आवाज उठाते रहे हैं। उनकी इसी सक्रियता को लेकर पार्टी हाईकमान ने उनपर भरोसा जताया है।
बता दें की केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव 20 नवम्बर को होना है जबकि चुना नतीजे 23 नवम्बर को घोषित होंगे।