विंडलास रिवर वैली के निवासियों की सुरक्षा पर संकट, सुरक्षा के इंतजाम नदारद
देहरादून। विंडलास रिवर वैली में निवास कर रहे परिवारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं उठ रही हैं। निवासियों का कहना है कि अपार्टमेंट खरीदते समय उन्हें सुरक्षा के मजबूत इंतजामों के वादे किए गए थे, जिनमें हर टॉवर और हर फ्लोर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात भी शामिल थी। लेकिन अब तक किसी भी फ्लोर पर कैमरे नहीं लगाए गए हैं।
मंगलवार को भागीरथी टॉवर के अपार्टमेंट नंबर 506 में एक बार फिर चोरी का प्रयास किया गया, जो सुरक्षा की कमी का स्पष्ट संकेत है। इसके पहले भी कई बार चोरी और असुरक्षा की घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके, सोसाइटी के प्रबंधन द्वारा निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
इस मुद्दे पर विंडलास रिवर वैली के निवासियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अपील की थी कि सोसाइटी में रहने वाले किरायेदारों, कर्मचारियों और मजदूरों का सत्यापन किया जाए। हालांकि, अब तक पुलिस ने भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की है।
विंडलास रिवर वैली के निवासी प्रबंधन और पुलिस प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं ताकि सुरक्षा को लेकर निवासियों की चिंताओं का समाधान हो सके।