November 21, 2024

हरियाणा में 500 रुपये में गैस सिलेंडर की सौगात, 50 लाख परिवारों को ‘हर घर-हर गृहणी योजना’ का लाभ – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

Screenshot 2024 11 06 141629

चंडीगढ़, 12 अगस्त:

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 12 अगस्त को चंडीगढ़ में ‘हर घर-हर गृहणी योजना’ के ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत राज्य के लगभग 50 लाख अंत्योदय परिवारों को केवल 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना से प्रदेश की बहनों को सालाना 1500 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जींद में हरियाली तीज के अवसर पर उन्होंने इस योजना की घोषणा की थी, और आज इसे मूर्त रूप देकर राज्य के गरीब परिवारों को बड़ी राहत दी जा रही है। डबल इंजन की सरकार का उद्देश्य है कि अंत्योदय परिवारों के जीवन को आसान बनाया जाए। योजना के तहत सिलेंडर पर 500 रुपये से अधिक खर्च होने वाली राशि राज्य सरकार वहन करेगी, और यह सब्सिडी उपभोक्ताओं के खाते में वापस डाल दी जाएगी।

इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को एक बार https://epds.haryanafood.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा। योजना के तहत उपभोक्ता साल में 12 सिलेंडर भरवा सकते हैं, और हर महीने गैस सिलेंडर की शेष राशि (500 रुपये से अधिक) उनके खाते में वापस डाली जाएगी। इस राशि के ट्रांसफर की सूचना एसएमएस के माध्यम से उपभोक्ता को दी जाएगी।

कार्यक्रम में खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, और मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीमती आशीमा बराड़ समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।