देहरादूनः सड़क हादसे में छः लोगों की मौत, एक घायल
देहरादून। देररात ओएनजीसी चौक के पास इनोवा कार और एक कंटेनर की भिडंत में छः लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक वाहन दुर्घटना की सूचना पर थाना कैंट पुलिस मौके पहुंची। जहां मौके पर एक कंटेनर व एक इनोवा गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली। कार कंटेनर के पिछली हिस्से में टकराई हुई थी। मौके पर इनोवा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मिली, जिसमें कुल 07 लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल अवस्था में मौके पर मिला।
मौके पर सभी मृत 06 व्यक्तियों को 108 के माध्यम से कोरोनेशन, दून अस्पताल तथा इंद्रेश अस्पताल मोर्चरी भेजा गया, जबकि गंभीर स्थिति में घायल व्यक्ति को पास ही एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
बताया जा रहा है कि कंटेनर किशन नगर चौक की ओर से आ रहा था तथा इनोवा बल्लूपुर चौक की ओर से देहरादून की ओर आ रही थी। किशन नगर चौक के पास कंटेनर की क्रासिंग के दौरान इनोवा वाहन चालक स्पीड से अंदाजा नहीं लगा पाया तथा उन्हें लगा कि कंटेनर पूरा निकलने के बाद वे आराम से क्रॉस हो जायेंगे, इसी जल्दबाजी में इंनोवा वाहन क्रासिंग के दौरान कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गया। बताया जा रहा है कि ओवरस्पीडिंग के कारण हुआ है।