पंजाब नगर निगम चुनाव: उम्मीदवारों के लिए जरूरी जानकारी, नामांकन फॉर्म में इन दस्तावेज़ों को देना होगा

Screenshot 2024-12-05 092008

पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने नगर निगम और म्यूनिसिपल कमेटियों के चुनाव के लिए उम्मीदवारों से मांगी संपत्ति, शैक्षिक योग्यता और लंबित मामलों की जानकारी

चंडीगढ़: पंजाब राज्य चुनाव आयोग जल्द ही अमृतसर, जालंधर, फगवाड़ा, लुधियाना और पटियाला सहित 44 नगर निगमों, म्यूनिसिपल कमेटियों और नगर पंचायतों के आम चुनावों का ऐलान करेगा। इसके साथ ही कुछ नगर पालिकाओं और निगमों के वार्डों में उपचुनाव भी कराए जाएंगे। पंजाब राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने बताया कि चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करते समय फॉर्म 20 में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जमा करने होंगे।

इन दस्तावेज़ों में उम्मीदवार की चल-अचल संपत्ति का विवरण, अदालतों में लंबित मामलों का ब्यौरा, शैक्षिक योग्यता, देनदारियों का विवरण और यदि वह अनुसूचित जाति/पिछड़ा वर्ग से संबंधित हैं तो एससी/बीसी प्रमाणपत्र भी शामिल है। सभी दस्तावेज़ों को प्रथम श्रेणी के कार्यकारी मजिस्ट्रेट या नोटरी पब्लिक से प्रमाणित कराना होगा। इसके अतिरिक्त, यदि कोई उम्मीदवार राजनीतिक पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है, तो उसे पार्टी के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता से प्रायोजन फॉर्म भरकर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पास अंतिम तिथि से पहले जमा कराना होगा।

राज कमल चौधरी ने बताया कि नामांकन फॉर्म, शपथ पत्र और प्रायोजन फॉर्म पंजाब राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट (https://sec.punjab.gov.in) से डाउनलोड किए जा सकते हैं और यह संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में भी उपलब्ध होंगे। उम्मीदवारों को इन सभी दस्तावेज़ों को सही तरीके से तैयार करना होगा ताकि नामांकन प्रक्रिया में कोई समस्या न हो।