Border पर फिर से घुसपैठ: भारत-पाक सीमा के पास खेतों में मिला संदिग्ध ड्रोन
गुरदासपुर: भारत-पाक सीमा के पास डेरा बाबा नानक के महाल नंगल गांव में खेतों से एक संदिग्ध ड्रोन बरामद होने से हड़कंप मच गया। स्थानीय मजदूरों ने गेहूं की फसल पर छिड़काव करते समय इसे देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पंजाब पुलिस और बीएसएफ की टीम ने ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
खेतों में मिला ड्रोन, BSF और पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन
गांव तपाला निवासी बलदेव सिंह और समराय गांव के लखबीर सिंह ने जिस जमीन पर खेती की है, वहां से यह ड्रोन बरामद हुआ। पुलिस स्टेशन प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि यह बरामदगी पंजाब पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त ऑपरेशन का हिस्सा है।
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ रही है ड्रोन गतिविधियां
भारत-पाक सीमा पर ड्रोन की बढ़ती गतिविधियों ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। बीएसएफ और पुलिस ने क्षेत्र में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया है ताकि किसी अन्य संदिग्ध वस्तु या गतिविधि का पता लगाया जा सके।