सुखबीर बादल पर गोली चलाने वाले नारायण सिंह चौड़ा के सनसनीखेज खुलासे, हथियार और आतंकी कनेक्शन का पर्दाफाश

0
Screenshot 2024-12-10 072053

अमृतसर: सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाले नारायण सिंह चौड़ा को लेकर पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस ने दावा किया है कि चौड़ा ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हथियार और विस्फोटक सामग्री छिपा रखी है। इसके साथ ही, उसके कई खालिस्तानी और आतंकी संगठनों से संबंध होने की बात सामने आई है।

आतंकी साजिश का खुलासा, पाकिस्तान से ट्रेनिंग का भी दावा

पुलिस के अनुसार, नारायण सिंह चौड़ा ने पाकिस्तान से आतंकी ट्रेनिंग ली है और वह हथियारों की तस्करी में शामिल रहा है। वह बुडेल जेल ब्रेक कांड सहित 31 मामलों में वांछित है। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि लखीमपुर खीरी में छिपे हथियार और विस्फोटक सामग्री आतंकी घटनाओं में इस्तेमाल हो सकते हैं।

रिमांड पर चल रहा है आतंकी, हथियारों की तलाश जारी

नारायण सिंह चौड़ा को 5 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस ने 7 दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ तीन दिन की अनुमति दी। चौड़ा के पाकिस्तान से संबंधों और आतंकी संगठनों के साथ लिंक के चलते पुलिस ने हथियार बरामदगी को प्राथमिकता दी है।

चौड़ा का खतरनाक इतिहास

नारायण सिंह चौड़ा खालिस्तानी संगठनों से जुड़ा हुआ है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं। सुखबीर बादल पर हुए जानलेवा हमले ने पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *