किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक, 17वें दिन भी जारी आमरण अनशन
डॉक्टरों ने जताया किडनी फेलियर और हार्ट अटैक का खतरा, किसान आंदोलन में देशव्यापी आक्रोश
पंजाब डेस्क: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 17वें दिन भी जारी है। उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार, डल्लेवाल का वजन 12 किलो तक घट चुका है, और उन्हें किडनी फेलियर, हार्ट अटैक और लीवर डैमेज का गंभीर खतरा है। उनकी हालत चिंताजनक होने के बावजूद, उन्होंने अनशन खत्म करने से इनकार कर दिया है।
किसान नेताओं की अपील:
किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में 12 दिसंबर को देशभर के लोग अपने घरों में शाम का खाना न पकाएं। वहीं, 13 दिसंबर को सभी गांवों और शहरों में केंद्र और राज्य सरकारों के पुतले फूंककर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
धार्मिक स्थलों पर प्रार्थना:
किसान संगठनों ने बुधवार को देशभर के धार्मिक स्थलों पर डल्लेवाल की सलामती और किसान आंदोलन की मजबूती के लिए विशेष प्रार्थना की। उन्होंने दावा किया कि 13 दिसंबर को बड़ी संख्या में किसान आंदोलन स्थल पर जुटेंगे और सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे।