पंजाब में सेना के जवान के घर NIA का छापा, जांच के बाद बढ़ी हलचल

0
Screenshot 2024-12-12 022506

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में 2 घंटे तक चली तलाशी, परिजनों से हुई गहन पूछताछ

भवानीगढ़ (कांसल): पंजाब के भवानीगढ़ के पास स्थित गांव माझी में भारतीय सेना के जवान के घर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज सुबह छापा मारा। स्थानीय पुलिस के सहयोग से सुबह 6:30 बजे शुरू हुई छापेमारी करीब 2 से ढाई घंटे तक चली। NIA की टीम ने घर की तलाशी ली और परिजनों से पूछताछ की।

परिवार का दावा:
जवान के परिजनों ने बताया कि उनके घर से कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ और न ही कोई मोबाइल या अन्य वस्तु जब्त की गई। उन्होंने कहा कि जवान की पत्नी के मोबाइल का उपयोग उसकी भाभी के भाई द्वारा किया गया था, जिसके आधार पर यह कार्रवाई हुई। परिवार ने दावा किया कि उनका उस व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है।

DSP का बयान:
भवानीगढ़ के डीएसपी राहुल कौंसल ने बताया कि NIA की इस छापेमारी के कारणों की जानकारी उन्हें नहीं दी गई। यह पूरी कार्रवाई गोपनीय रखी गई थी, और पुलिस ने केवल सुरक्षा व्यवस्था के लिए बल उपलब्ध कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *