फर्जी CIA अफसर बनकर युवक ने किया बड़ा धोखा, पुलिस ने कार और फर्जी दस्तावेज के साथ दबोचा
जीरा में युवक से मोबाइल चुराने का मामला, आरोपी के पास से लाल-नीली बत्ती और हूटर भी बरामद
फिरोजपुर: पंजाब के जीरा शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद को सीआईए स्टाफ का सदस्य बताकर एक व्यक्ति का मोबाइल फोन चुरा लिया। थाना सिटी जीरा की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से कार, फर्जी नंबर प्लेट, लाल-नीली बत्ती और हूटर बरामद किया है।
घटना का पूरा मामला:
करनबीर सिंह, निवासी गांव बासरके, ने पुलिस को शिकायत दी कि 3 दिसंबर को वह अपनी बहन के घर लौट रहा था, जब एक कार चालक ने हार्न बजाकर उसे रोका। कार से उतरे युवक ने खुद को सीआईए स्टाफ का अधिकारी बताकर तलाशी के बहाने उसका मोबाइल फोन ले लिया। उसने कहा कि फोन सिटी जीरा थाने से वापस मिल जाएगा। जब करनबीर सिंह थाने पहुंचा, तो फोन वहां नहीं मिला।
पुलिस जांच और गिरफ्तारी:
शिकायत मिलने पर जांच शुरू की गई, जिससे पता चला कि आरोपी हतिंदर सिंह, निवासी रेलवे कॉलोनी पटियाला, जीरा में अपने रिश्तेदार के घर रुका था। उसने फर्जी सीआईए अधिकारी बनकर मोबाइल चुराया और फरार हो गया। सहायक पुलिस अधीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से फर्जी दस्तावेज और वाहन जब्त किए गए हैं।
पुलिस का बयान:
थाना सिटी जीरा के एसएचओ कंवलजीत रॉय ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि क्षेत्र में किसी भी असामाजिक तत्व को कानून तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।