दिवाली से पहले पंजाब में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार क्रेटा ने छीन ली 8 वर्षीय बच्ची समेत 3 की जान
दीनानगर में बहरामपुर रोड पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, गाड़ी सवार फरार
दीनानगर: दिवाली से पहले पंजाब के दीनानगर इलाके में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार क्रेटा कार ने 8 वर्षीय बच्ची और 2 महिलाओं की जान ले ली। घटना बहरामपुर रोड के गांव रामपुर के पास की है। कार की चपेट में आने से दोनों महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान 8 वर्षीय बच्ची ने भी दम तोड़ दिया।
हादसे का विवरण:
थाना प्रमुख ओंकार सिंह ने बताया कि एक काले रंग की क्रेटा गाड़ी (PB-35 AJ-9000) तेज रफ्तार से आ रही थी। रामपुर गांव के पास गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और मेन रोड पर बस का इंतजार कर रही महिला कृष्णा देवी (72) और उनकी पोती आरवी (8) को टक्कर मार दी। इसके बाद कार ने आगे चल रही स्कूटी सवार निजी स्कूल की टीचर सुधा शर्मा को भी अपनी चपेट में ले लिया।
परिणाम:
इस हादसे में कृष्णा देवी और सुधा शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्ची आरवी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बच्ची अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी, जिससे उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
फरार चालक की तलाश:
हादसे के बाद क्रेटा गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार से मिले दस्तावेजों के आधार पर पता लगाया है कि चालक पठानकोट का रहने वाला हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक की तलाश जारी है। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर छाई हुई है।