हरियाणा चुनाव: आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत पर 100 मिनट में एक्शन, जानें कैसे करें रिपोर्ट

0
Screenshot (56)

सी-विजिल ऐप पर ऑडियो, वीडियो और फोटो अपलोड कर आदर्श आचार संहिता की शिकायतें दर्ज करें, अब तक 12,000 से ज्यादा शिकायतों पर हुई कार्रवाई।

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सी-विजिल ऐप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें दर्ज करवाई जा सकती हैं। इस ऐप पर शिकायतें मिलने के बाद 100 मिनट के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

शिकायतकर्ता ऐप पर ऑडियो, वीडियो और फोटो अपलोड करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। 16 अगस्त से 22 सितंबर, 2024 के बीच हरियाणा में अब तक 12,011 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं, जिनमें से 11,122 शिकायतें सही पाई गई हैं और उन पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

जिला वार शिकायतों का विवरण

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिलावार आंकड़े साझा करते हुए बताया कि सबसे अधिक शिकायतें फरीदाबाद (2873), सिरसा (2093), और गुड़गांव (1585) से दर्ज की गई हैं।

  • अंबाला: 856
  • भिवानी: 75
  • फरीदाबाद: 2873
  • गुड़गांव: 1585
  • सिरसा: 2093
  • रोहतक: 1015
  • यमुनानगर: 647
  • पंचकूला: 326
    (अन्य जिलों का विवरण भी शामिल है।)

कैसे करें शिकायत दर्ज?

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सी-विजिल ऐप हर नागरिक और राजनैतिक दल के लिए उपलब्ध है। चुनाव के दौरान किसी भी समय आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। यह ऐप चुनावी पारदर्शिता को बढ़ावा देता है और नागरिकों को चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बनने का अवसर देता है।

उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान अधिकारी भी सी-विजिल ऐप से जुड़े हैं और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई कर रहे हैं।

हरियाणा के नागरिकों की सजगता सराहनीय

पंकज अग्रवाल ने कहा, “नागरिकों की सतर्कता और सजगता के कारण ही इतनी बड़ी संख्या में शिकायतें सामने आई हैं। इस ऐप के उपयोग से चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने में मदद मिल रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *