पानीपत: बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 9 बाइक और 1 इंजन बरामद, नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
नशे की लत पूरी करने के लिए करते थे बाइक चोरी, पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरोह का किया पर्दाफाश।
हरियाणा : हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने एक बड़े बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सीआईए-2 पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी दीपांशु उर्फ मावा को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर बलजीत नगर निवासी सूरज और एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया।
2 साल से सक्रिय गिरोह:
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि नाबालिग और सूरज पिछले दो वर्षों से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों ने चोरी की 10 वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बाइक चोरी का पैसा दोनों अपनी नशे की लत पूरी करने में खर्च करते थे।
चोरी की गईं बाइक और इंजन बरामद:
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 9 बाइक और एक बाइक का इंजन बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी चोरी की बाइकों को सुनसान बिल्डिंग में छिपा देते थे और कुछ हिस्सों को कबाड़ के रूप में बेच देते थे।
पुलिस का बयान:
उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि चोरी की इन बाइकों के संबंध में चांदनी बाग थाना और मॉडल टाउन थाना में मामले दर्ज हैं। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है, और जांच जारी है।