Breaking News: पंजाब के मोगा में सुबह-सुबह NIA की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी से मचा हड़कंप बिलासपुर गांव में कुलवंत सिंह के घर छापेमारी, मामले की जांच जारी
मोगा: केंद्रीय एजेंसी एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने एक बार फिर पंजाब में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए मोगा जिले के बिलासपुर गांव में छापेमारी की है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। हालांकि, एनआईए ने फिलहाल इस छापेमारी के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया है।
ट्रक ड्राइवर के घर पर छापा:
जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम ने 42 वर्षीय कुलवंत सिंह, पुत्र देव सिंह, निवासी बिलासपुर, थाना निहाल सिंह वाला, मोगा के घर पर यह छापेमारी की। कुलवंत सिंह रामपुरा स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में ट्रक ड्राइवर के तौर पर काम करता है।
हालिया कार्रवाई से जुड़ी संभावनाएं:
कुछ दिनों पहले, एनआईए ने खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह के रिश्तेदारों समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई उसी जांच का हिस्सा हो सकती है।
एनआईए की बढ़ती सक्रियता:
एनआईए द्वारा हाल ही में पंजाब में लगातार हो रही छापेमारी से कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कार्रवाई किसी बड़े नेटवर्क या राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से जुड़े मामलों की कड़ी हो सकती है।