भीमतालः गहरी खाई में गिरी बस, 3 लोगों की मौत
भीमताल। उत्तराखण्ड के भीमताल में रोडवेज की बस खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 की मौत और 25 लोग घायल हो गये। प्रशासन, पुलिस और स्थानीय लोग रैस्क्यू कार्य मे जुटी हैं।
नैनीताल जिले में भीमताल और हल्द्वानी के बीच एक बस अनियंत्रित होकर 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस में 28 लोग सवार थे, जब चालक ने नियंत्रण खो दिया और बेकाबू बस पलटियां खाते हुए खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की तरफ जा रही थी और अंजाली नामक स्थान के पास गिर गई। बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 25 सवारियां घायल हो गई। मरने वालों में 2 पुरुष और एक महिला है।
सूचना के बाद प्रशासन के अलावा एस.डी.आर.एफ., दमकल विभाग, पुलिस और स्थानीय लोग रैस्क्यू कार्य मे जुटे हैं। घायलों को हल्द्वानी के अस्पताल लाया जा रहा है।