पंजाब की महिलाओं को CM मान का बड़ा तोहफा! अब पुलिस वर्दी सिलेंगी महिला स्वयंसेवी ग्रुप
पंजाब सरकार की ‘पहल’ योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की नई शुरुआत, स्कूली वर्दी के बाद अब पुलिस वर्दी का काम भी मिलेगा।
पंंजाब डेस्क : पंजाब की महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी! मुख्यमंत्री भगवंत मान ने महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलने की घोषणा की है। ‘पहल’ योजना के तहत अब पंजाब पुलिस की वर्दियां महिला स्वयंसेवी ग्रुपों से सिलवाई जाएंगी। पहले इस योजना के जरिए स्कूली वर्दियां बनाई जा रही थीं, लेकिन अब यह योजना और व्यापक हो गई है।
संगरूर के गांव लड्डा कोठी में आयोजित पंचायत शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री ने बताया कि 1800 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित कर 4.5 करोड़ रुपये का रोजगार दिया गया है। अब महिलाएं पुलिस वर्दी सिलकर अपनी हुनर का व्यावसायिक इस्तेमाल कर सकेंगी।
सरकार ने नए पंचों से भी अपील की है कि वे अपने गांवों में ऐसे ग्रुप बनाकर महिलाओं को सशक्त बनाएं। प्रस्ताव पास करके स्टेडियम, लाइब्रेरी, स्कूल सुधार, सोलर लाइट्स जैसे प्रोजेक्ट्स पर भी काम शुरू किया जा सकता है।