आयकर फॉर्म कैसे भरें ? विषय पर कार्यशाला का आयोजन
![WhatsApp Image 2025-02-10 at 4.54.57 PM](https://www.dastavej.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-4.54.57-PM.jpeg)
राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग ने आयकर फॉर्म कैसे भरें? पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के विभाग प्रभारी डॉ राजपाल सिंह रावत ने आयकर की गणना,आयकर स्लैब एवं 80 सी से 80 यू तक की छूट के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
वाणिज्य विभाग की डॉक्टर नताशा ने आयकर गणना के ऑनलाइन एप के बारे में बताया, डॉ आराधना सक्सेना ने आयकर की वेबसाइट पर आवेदन कैसे करें आदि के बारे में विस्तार से समझाया ।
प्रबंधन विभाग की विभाग प्रभारी डा ज्योति शैली ने फार्म 26 ए एस के विषय में जानकारी दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर यू सी मैठानी ने कहा इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन अनिवार्य है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने भी अपनी समस्याएं रखी जिसका निदान आयकर समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आयकर समिति के सदस्य डॉ राजपाल सिंह रावत, डॉक्टर नताशा, डॉक्टर सुधा रानी, श्री शूरवीर दास, महेश एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहे। यह जानकारी कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने प्रेस को दी है।