गैरसैंण में बजट सत्र न कराए जाने के विरोध में गैरसैंण कांग्रेस करेगी एक दिवसीय उपवास

0
images (17)

गैरसैंण। देहरादून में कल मंगलवार 18 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है, जिसमें विपक्ष भी सरकार को घेरने के लिए तैयार दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर गैरसैंण में बजट सत्र न कराये जाने से कांग्रेसी कार्यकर्ता खासे नाराज हैं। उन्होंने सरकार पर गैरसैंण की उपेक्षा का आरोप लगाया है।

नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष व यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि कल कांग्रेस पार्टी गैरसैंण के रामलीला मैदान में पेशावर कांड के महानायक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति के नीचे गैरसैंण में बजट सत्र न कराये जाने को लेकर विरोध स्वरूप सुबह 11 बजे से एक दिवसीय उपवास रखेगी।

उन्होंने कहा कि लगातार सरकार गैरसैंण की उपेक्षा कर रही है। कहा कि सरकार गैरसैंण के लोगों व उत्तराखंड की जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है, जिसका जवाब आने वाले समय में जनता इस सरकार को जरूर देगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष बोले गैरसैंण की उपेक्षा नही की जायेगी बर्दास्त मोहन भंडारी ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार गैरसैण की उपेक्षा कर रहे हैं। गैरसैंण का विकास केवल फाइलों तक ही सीमित रह गया है। उन्होंने कहा कि यदि इसी प्रकार भाजपा सरकार द्वारा गैरसैंण की उपेक्षा की गई तो आने वाले समय में सड़क पर उतरकर आंदोलन के माध्यम से इसका जवाब दिया जायेगा व किसी भी कीमत पर गैरसैंण की उपेक्षा बर्दास्त नहीं की जायेगी।

राज्य आन्दोलनकारी संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ने लगाया सरकार पर गैरसैंण की उपेक्षा का आरोप

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व आंदोलकारी संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष हरिकृष्ण भट्ट ने कहा कि गैरसैण में बजट सत्र न करना गैरसैंण के साथ छलावा है। कहा कि बड़ी उम्मीदों से राज्य आंदोलनकारियों सहित उत्तराखंड की जनता ने राज्य आंदोलन के लिए लड़ाई लड़ी थी और गैरसैंण को ध्यान में रखकर उत्तराखंड राज्य की लड़ाई लड़ी गई थी।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गैरसैण की अनदेखी कर रही है और बार बार अनदेखी कर रही है। सरकार द्वारा बजट सत्र गैरसैण में न कराना राज्य आंदोलन कारियों के सपनो पर कुठाराघात है। कहा कि आज भी पहाड़ की जनता चाहती है कि गैरसैंण उत्तराखंड की राजधानी बने.लेकिन गैरसैण को अलग थलग कर दिया गया है। बजट सत्र गैरसैण में न कराकर देहरादून में करना ये सरकार की पहाड़ों के विकास को लेकर मनसा को जाहिर करता है। कहा कि इसको आम जन मानस स्वीकार नही करेगा और आने वाले समय में जनता इसका जवाब इस सरकार को देने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *