बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि हुई घोषित

0
kedarnath dham23
रुद्रप्रयाग। बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर घोषित कर दी गई है। बता दे कि 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के कपाट 2 मई की प्रातः 7 बजे वृष लग्न में खुलेंगे। इस दौरान हजारों लाखों श्रद्धालु इसके साक्षी बनेंगे।
उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर घोषित कर दी गई है। इस वर्ष 2 मई से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होगी। शुभ मुहुर्त में केदारनाथ धाम का कपाट खोला जाएगा। इसके साथ ही विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा भी शुरू हो जाएगी।
केदारनाथ धाम में स्थापित ज्योतिर्लिंग 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक और पंच केदार में प्रमुख स्थान रखते हैं। हर साल शीतकाल में भारी बर्फबारी के कारण छह महीने के लिए बंद कर दिया जाता है। इस दौरान पूजा-अर्चना ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में संपन्न होती है।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा केदार के कपाट खुलने का दिन तय किया गया। पुजारियों और विद्वानों की मौजूदगी में पूरा कार्यक्रम तय किया गया। निर्धारित तिथि के अनुसार, 27 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में भैरव पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद बाबा केदार की डोली धाम के लिए प्रस्थान करेगी।
बाबा केदार की डोली 28 अप्रैल को गुप्तकाशी, 29 अप्रैल को फाटा, 30 अप्रैल को गौरीकुंड पहुंचेगी। 1 मई को बाबा की डोली केदारनाथ पहुंचेगी। 2 मई को सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।
केदारनाथ क्षेत्र का पूरा इलाका इस समय बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है और धाम में सन्नाटा पसरा हुआ है। कपाट खुलते ही यह क्षेत्र भक्तों से यह स्थान गुलजार हो जाएगा। ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में विद्वान आचार्यों ने कपाट खुलने की तिथि तय की । साथ ही, बाबा केदार की चल विग्रह उत्सव डोली के ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम प्रस्थान की तिथि भी निर्धारित की गई है।
वहीं बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बीते दिनों जानकारी दी थी. सोशल मीडिया पेज के जरिए दी गई जानकारी में बताया गया था, ‘श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई 2025 को ब्रह्ममुहुर्त में प्रात 6 बजे खुलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *