पंजाब में राशन कार्ड धारकों के लिए नई मुश्किल! ई-केवाईसी नहीं हुई तो कट सकता है राशन कार्ड “बुजुर्गों और मजदूरों के फिंगरप्रिंट स्कैन में आ रही दिक्कत, सरकार ने बढ़ाई डेडलाइन”

0
Screenshot 2025-03-30 222304

लुधियाना डेस्क: पंजाब में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और अंत्योदय अन्न योजना के तहत राशन कार्ड धारकों के लिए परेशानी बढ़ गई है। ई-केवाईसी (e-KYC) अनिवार्य किए जाने के बाद कई लाभार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर बुजुर्गों, मजदूरों और छोटे बच्चों को, जिनके फिंगरप्रिंट और आंखों की पुतलियां बायोमेट्रिक मशीन पर स्कैन नहीं हो पा रही हैं।

क्या है समस्या?

🔴 बुजुर्गों और मेहनतकश मजदूरों की उंगलियों के निशान घिस जाने के कारण स्कैन फेल हो रहे हैं।
🔴 पांच साल से छोटे बच्चों की आंखों की पुतलियों का स्कैन भी नहीं हो पा रहा है।
🔴 डिपो होल्डर्स पर राशन कार्ड धारकों का बढ़ता दबाव।
🔴 ई-केवाईसी न होने से राशन कार्ड कटने और फ्री राशन बंद होने का खतरा।

सरकार ने बढ़ाई डेडलाइन

केंद्र सरकार ने ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 से बढ़ाकर 30 अप्रैल 2025 कर दी है। हालांकि, पंजाब के खाद्य आपूर्ति विभाग ने डिपो होल्डर्स से उन लाभार्थियों की लिस्ट मांगी है, जिनके बायोमेट्रिक स्कैन में दिक्कत आ रही है, ताकि योग्य लाभार्थियों तक राशन सुनिश्चित किया जा सके।

🔹 खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की कंट्रोलर शिफाली चोपड़ा ने कहा कि सही लाभार्थियों तक फ्री गेहूं पहुंचाने के लिए विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *