मां नहीं, मसीहा है ये डॉक्टर! नवजात को मौत के मुंह से निकाल लाई जिंदगी जालंधर अस्पताल में डॉक्टर सुरेखा ने 7 मिनट तक दी सांस, तस्वीर देख भावुक हुए लोग

जालंधर डेस्क: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाली तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने लाखों लोगों की आंखें नम कर दी हैं। यह तस्वीर जालंधर के सरकारी अस्पताल की है, जहां डॉक्टर सुरेखा ने अपनी जान की परवाह किए बिना एक नवजात को नई जिंदगी दी।
कैसे बचाई मासूम की जान?
जानकारी के मुताबिक, नवजात को जन्म के तुरंत बाद सांस नहीं आ रही थी। ऐसे में डॉ. सुरेखा ने 7 मिनट तक अपने मुंह से सांस देकर उसे जिंदगी की जंग जीतने में मदद की। जैसे ही बच्चा सांस लेने लगा, पूरे अस्पताल में खुशी की लहर दौड़ गई।
डॉक्टर की इस इंसानियत को मिला सलाम
इस अनोखे जज्बे को देखकर नवजात का परिवार, अस्पताल स्टाफ और सोशल मीडिया यूजर्स डॉक्टर को ‘फरिश्ता’ और ‘मसीहा’ बता रहे हैं। यह तस्वीर लाखों लोगों के दिलों को छू रही है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।